August 15, 2010

यादें





वो शहर छोड़ना था मुझको


तो बाक्स में बंद कर लाये


किताबें, कपडे, बाकि सब सामान


यहाँ आ के देख तो महसूस हुआ


यादों का सूटकेस वहीँ छुट गया


- शेफाली

शिक्षा एक व्यवसाय

"बड़ी बड़ी इमारतें,
इम्पोर्टेड furniture,
digital बोर्ड,
लैपटॉप फ्री है,
आपके बच्चे को
हम नहीं पढ़ाएंगे,
क्यूंकि यहाँ की,
हाई फाई फी है"
make up में लिपटी
काउन्सलर ने जब ये कहा
तब लगा शिक्षा

अब एक अछा व्यवसाय हो गयी है
- शेफाली