
मैं जानती हूँ तुम्हारी नज़रों में
मेरी कोई पहचान नहीं
तुम्हारी दौड़ती भागती ज़िन्दगी में
मेरी चाल बहुत धीमी है
मैं जानती हूँ शायद कभी भी
तुम्हारे साथ नहीं चल पाऊँगी
मैं तुम्हारे लिए एक ज़र्रा
एक कतरे से ज्यादा कुछ भी नहीं
पर आ के देखो
यहाँ मेरा अपना आसमान है
एक टुकड़ा ज़मीन मेरी है
यहाँ के पेड पौधे मुझे पहचानते हैं
यहाँ अब भी बारिश होती है
यहाँ के फूलों में खुशबू अब भी बाकी है
यहाँ सूरज भी मेरा सानी है
हाँ तुम्हारी दुनिया से
बस एक कदम दूर
मेरा अपना एक जहाँ है.............
मेरी कोई पहचान नहीं
तुम्हारी दौड़ती भागती ज़िन्दगी में
मेरी चाल बहुत धीमी है
मैं जानती हूँ शायद कभी भी
तुम्हारे साथ नहीं चल पाऊँगी
मैं तुम्हारे लिए एक ज़र्रा
एक कतरे से ज्यादा कुछ भी नहीं
पर आ के देखो
यहाँ मेरा अपना आसमान है
एक टुकड़ा ज़मीन मेरी है
यहाँ के पेड पौधे मुझे पहचानते हैं
यहाँ अब भी बारिश होती है
यहाँ के फूलों में खुशबू अब भी बाकी है
यहाँ सूरज भी मेरा सानी है
हाँ तुम्हारी दुनिया से
बस एक कदम दूर
मेरा अपना एक जहाँ है.............